बिहार के 27 IAS ट्रेनिंग लेने जायेंगे मसूरी, कई जिलों के DM भी शामिल, बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का भी तबादला

बिहार के 27 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें से 16 जिलों के जिला अधिकारी भी शामिल है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी आईएएस अधिकारियों को जानकारी दी है

22 फरवरी से लेकर 19 मार्च 2021 तक लेंगे प्रशिक्षण

सभी आईएएस अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग लेने जाएंगे. 22 फरवरी से लेकर 19 मार्च 2021 तक मध्यकालीन सेवा प्रशिक्षण चरण-4 के तहत प्रशिक्षण लेंगे

बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 अफसरों का तबादला किया गया है. इन अफसरों को हाल ही में प्रमोशन मिला था, इन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रोन्नति मिली थी.  इनके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इन अधिकारियों को बिहार के विभिन्न जिलों में बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित कर दिया गया है. पटना में विभागीय जांच के ADM कपिलेश्वर मंडल, विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव शंकर, उपेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार पाण्डेय, भानु प्रकाश, ओम प्रकाश महतो और डॉ. अजय कुमार का तबादला किया गया