आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनाई शुरु कर दी है…इसको लेकर आरजेडी ने भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है…उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आरजेडी प्रवक्ताओं की बैठक चल रही है। 90 से ज्यादा प्रवक्ता इस बैठक में शामिल हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रवक्ताओं की बड़ी बैठक हो रही है।
प्रवक्ताओं को दिया जा रहा बड़ा टास्क
नीतीश-तेजस्वी सरकार की विकास के कामों को कैसे जन-जन तक पहुंचाई जाए, इसको लेकर रणनीति ही नहीं बन रही। बल्कि प्रवक्ताओं को बड़ा टास्क भी दिया जा रहा है।
रोजगार वाले एजेंडों पर जन-जन तक पहुंचाने पर जोर
तेजस्वी यादव के रोजगार वाले एजेंडे को और अधिक प्रभावी तरीके से पहुंचाना है। आरजेडी को मालूम है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर 2025 के विधान सभा चुनाव पर पड़ना तय है।इसलिए अभी से आरजेडी का पूरा फोकस है। बीजेपी को कैसे लोकसभा चुनाव में आरजेडी घेरेगी इसको लेकर प्रवक्ताओं से राय भी ली जाएगी।
You must be logged in to post a comment.