पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में गुरुवार को तेलंगाना में अंतिम मतदान है. तेलंगाना विधानसभा के 119 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी है। और 106 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत मतदान
तेलंगाना की 1119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी राजनीतिक दल राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी
वहीं, 13 उग्रवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। राज्य में कांग्रेस, भाजपा और वर्तमान में सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री केसीआर इस बार दो सीटों- गजवेल और कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मौजूदा समय में केसीआर गजवेल सीट से विधायक हैं। 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 3.26 करोड़ से अधिक मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने 35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए है, जबकि 22,000 माइक्रो पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर, उनके मंत्री-पुत्र के टी रामाराव, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी एवं भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार और डी अरविंद की किस्मत दांव पर लगी हैं. अन्य चार राज्यों की तरह ही तेलंगाना के रिजल्ट भी तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
You must be logged in to post a comment.