देश में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले, 113 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. इसको लेकर गृह मंत्रालय से सभी राज्यों को कोरोना का गाइडलाइन पालन करने का सख्त निर्दश दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से 113 लोगों की जान चली गई।

देश में संक्रमितों की संख्या 1,10,79,979 हुई

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,10,79,979 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 113 मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,938 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,42,42,547 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 लोगों की मौत

इनमें महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए. महाराष्ट्र में अब तक 52,041, तमिलनाडु में 12,488 , कर्नाटक में 12,320 , दिल्ली में 10,906, पश्चिम बंगाल में 10,263, उत्तर प्रदेश में 8,725, आंध्र प्रदेश में 7169 लोगों की मौत हुई है. लक्षद्वीप में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है.