महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र, तेजस्वी यादव ने दोहराया-पहली कैबिनेट में 10 नौकरी देने की बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच महागठबंधन की ओर से संयुक्त प्रेस कंफ्रेंस करते हुए संकल्प पत्र जारी कर दिया है।

महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला मौजूद हैं। तेजस्वी बोले, आज बहुत ही खास दिन है। हम 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। यदि जनता मौका देती है तो पहली कैबिनेट में पहले दस्तखत नौकरियों को लेकर करेंगे। हमारा प्रण संकल्प बदलाव का। समान काम, समान वेतन देंगे। कलश स्थापना के साथ हमने संकल्प लिया। हम पलायन को रोकेंगे। एयरपोर्ट से लेकर वर्ल्ड क्लास सुविधा देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हम बिजली की हर समस्या को दूर करेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी बिहार के लोग पलायन करने जा रहे हैं. कर्पूरी वीर सहायता केंद्र पूरे देश में खोला जाएगा. आपदा के दौरान मजदूरों को सेवा और राहत मिलेगी. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा जिविका दीदीयों का नौकरी और वेतनमान देंगे.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है. ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है. ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है. ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है.