बिहार चुनाव : नीतीश कुमार की आज 4 रैलियां तो तेजस्वी 7 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार विधानसभा क्षेत्रों जनसभा करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।बीजेपी के कई बड़े नेताओं का तुफानी दौरा है।

सीएम नीतीश कुमार की सभाएं

औरंगबाद के अनुग्रह नारायण स्टेडियम, नवीनगर में पहली सभा. दूसरी चुनावी सभा श्रीमती रामदुलारी सोन्डिक बालिका हाई स्कूल मैदान राजपुर में, वहीं तीसरी जनसभा रोहतास के करगहर में जगजीवन स्टेडियम में होगी. सीएम नीतीश की चौथी सभा रोहतास के ही दिनारा में बलदेव उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होगी. वे पटना से सुबह 11 बजे निकलेंगे और शाम को वापस राजधानी लौट आएंगे।

तेजस्वी की सात चुनावी जनसभाएँ

तेजस्वी यादव शनिवार को सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव पूर्वाह्न 10ः35 बजे अमरपुर विधान सभा (जिला बांका) के हाईस्कूल मैदान भरको में, 11ः20 बजे धोरैया विधान सभा (जिला बांका) के हाईस्कूल मैदान धवनी में, दोपहर 12ः10 बजे बांका विधान सभा (जिला-बांका) के कोरोन्दा मैदान में, दोपहर 01 बजे कटोरिया विधान सभा (जिला बांका) के हाई स्कूल मैदान कटोरिया में, दोपहर 01ः50 बजे बेलहर विधान सभा (जिला बांका) के झामा मैदान बेलहर में और इसके बाद दोपहर 02ः40 बजे झाझा विधान सभा (जिला जमुई) के महात्मा गांधी हाई स्कूल मैदान झाझा में एवं दोपहर 03ः35 बजे तारापुर विधान सभा (मुंगेर) के गाजीपुर ईदगाह मैदान, तारापुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.