सावन में वैसे शिव मंदिर 4 अगस्त तक रहेंगे बंद,  जहां सावन मेला, जलाभिषेक या कांवर यात्रा का होता है आयोजन

पटना में सावन में वैसे शिव मंदिर तक रहेंगे बंद जहां सावन में मेला जलाभिषेक, कांवर यात्रा आदि का आयोजन किया जाता है। इन मंदिरों कोपूर्ण रूप से 4 अगस्त तक बंद किया गया है। इस आशय का दिशानिर्देश बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा जारी किया गया है।

निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश

बताते चलें कि 6 जुलाई 2020 से श्रावण माह प्रारंभ होने वाला है। श्रावण माह में काफी संख्या में श्रद्धालुगण पूजा- अर्चना जलाभिषेक करने हेतु मंदिरों विशेषकर शिवालयों में जाते हैं। वर्तमान में कोविड -19 के संक्रमण एवं फैलाव को देखते हुए अनलॉक -2 में गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा कतिपय निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें अत्यधिक संख्या में एक साथ काफी संख्या में लोगों के जमावड़ा को प्रतिबंधित किया गया है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था को पत्र निर्गत कर सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने सावन माह में मेला और जलाभिषेक, कंवर यात्रा आदि का आयोजन करने वाले शिव मंदिर को 4 अगस्त तक प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उक्त स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस के फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए जन सहयोग एवं सावन माह में पूजा का कार्य घर पर ही करने हेतु जन जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है।