कूचबिहार में 4 लोगों की मौत के बाद चुनाव आयोग ने बंद कराया मतदान, दोपहर 12 बजे तक 33.98 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही, आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान हुए हैं

झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य लोग घायल

कूचबिहार के सितालकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी। फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है

केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है गृह मंत्रालय

कूचबिहार की घटना पर ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारा डर सच हुआ. गृह मंत्रालय केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है.

दीदी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी

बंगाल के कूचबिहार में 4 लोगों की मौत पर बोले पीएम मोदी- जो हुआ वो बहुत दुखद है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में सरेआम गुंडागर्दी हो रही, TMC की मनमानी नहीं चलेगी. पीएम मोदी- दीदी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी, प्रदेश में बीजेपी की जीत देखकर और सत्ता जाने की बौखलाहट नजर आ रही है.