दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी, कहा दिल्ली में एक और ’84’ नहीं होने देंगे

UPDATE: दिल्ली हिंसा मामले में हाई कोर्ट में दोबारा सुनवाई शुरू हो गई है. हाई कोर्ट ने इस मामले पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में दूसरे ’1984’ को नहीं होने देंगे. हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में 1984 में सिख दंगा हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाया और कोर्ट रूम में ही बीजेपी नेताओं का वीडियो देखा गया.

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि हम अभी भी 1984 के पीड़ितों के मुआवजे के मामलों से निपट रहे हैं, ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए. नौकरशाही में जाने के बजाय लोगों की मदद होनी चाहिए. इस माहौल में यह बहुत ही नाजुक काम है, लेकिन अब संवाद को विनम्रता के साथ बनाये रखा जाना चाहिए

दिल्ली हिंसा से जुड़े याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कपिल मिश्रा का भड़काउ भाषण देने वाला वीडियो देखा. हाई कोर्ट ने पूछा कि कपिल मिश्रा के साथ दिख रहा दिल्ली पुलिस का अधिकारी कौन है. इसके अलावे हाई कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का भी वीडियो देखा. दिल्ली हाई कोर्ट में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है. दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में मृतकों को मुआवजा देने और न्यायिक जांच की भी मांग की गई है

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील तुषार मेहता से सभी वीडियो देखने के लिए कहा. हालांकि, हाई कोर्ट ने एफआईआर के सीधे आदेश नहीं दिए है, लेकिन कहा है कि तुषार मेहता पुलिस कमिश्नर को सलाह दें कि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस को क्या किया जाना चाहिए.

वहीं हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से बहस कर रहे तुषार मेहता ने कहा कि इस याचिका में जिस तरह की प्रेयर की गई है, वो सुप्रीम कोर्ट पहले ही सुन रहा है. कल इस मामले को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुन सकते हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश राहुल मेहरा पेश हो रहे हैं.

‘सीबीएसई एग्जाम का स्थाई इंतजाम करें’

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीएसई से कहा कि उसे हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बोर्ड एग्जाम को लेकर स्थाई इंतजाम करने होंगे. हाई कोर्ट ने सीबीएसई से कहा कि एक-एक दिन एग्जाम टालने से छात्रों की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही है, बल्कि उनकी टेंशन और बढ़ रही है, इसलिए बोर्ड जल्द से जल्द उनकी परीक्षाओं को लेकर कोई स्थाई समाधान खोजें. हालांकि दिल्ली सरकार ने सीबीएसई की एग्जाम रद्द कर दिया है इसके साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिया गया है