नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, कहा यह ब्रिज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर पहुंच कर वहां बने नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मार्च के बाद पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यह ब्रिज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कि पहले मैंने जू सफारी की रूपरेखा तैयार की । उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यहां के प्रकृति के बारे में जानने के लिए नेचर सफारी का निर्माण होना चाहिए और मैंने फिर इस नेचर सफारी का निर्माण शुरू कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खासकर बच्चे और युवा प्रकृति के बारे में यहां आकर काफी कुछ जान सकेंगे।

सुरक्षा की कराई जाएगी  समुचित व्यवस्था 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घने जंगलों में है इसलिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। यहां सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।