SC ने वॉट्सऐप और फेसबुक को जारी किया नोटिस, कहा- आप मिलियन डॉलर की कंपनी होंगे, पर लोगों की निजता पैसों से ज्यादा अहम

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी गले की फांस बन गई है। व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप और फेसबुक को नोटिस जारी किया है।

लोगों में निजता को लेकर काफी आशंकाए

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप से कहा कि आपकी नई प्राइवेसी के बाद भारतीय लोगों में निजता को लेकर काफी आशंकाए हैं। सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि आप भले ही खरबों डॉलर की कंपनी होंगे, लेकिन लोगों के लिए निजता का मूल्य पैसों से ज्यादा है। चीफ जस्टिस ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर वॉट्सऐप, फेसबुक और केंद्र से जवाब मांगा है।