केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1,98,706 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 5598 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 97581 सक्रिय हैं। जबकि 95527 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 138 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 3945
बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 138 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3945 हो गई। बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 1741 लोग ठीक हुए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2181 है। गौरतलब है कि अबतक बिहार में 3 मई 2020 के बाद आए प्रवासियों में COVID-19 पॉजिटिव संख्या 2743 है।
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️73 more #Covid_19 +ve cases in Bihar taking the total to 3945. The details are as following. We are ascertaining their trail of infection.#BiharHealthDept pic.twitter.com/HHAYRAbMK0— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 1, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,आज सर्वाधिक 16 मामले दरभंगा व 15 मामले कटिहार में दर्ज हुए। इसके अलावा, खगड़िया में 13 मामले सामने आए। गौरतलब है कि अब तक कुल 78,090 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
कोरोना संकट के बीच मूडीज़ ने भारत की सॉवरिन रेटिंग ‘बीएए2’ से घटाकर की ‘बीएए3’
रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को ‘बीएए2′ से घटाकर ‘बीएए3′ कर दिया. वही एजेंसी का कहना है कि निम्न आर्थिक वृद्धि एवं बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते जोखिम कम करने वाली नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी। साथही एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है, ‘‘मूडीज़ ने सोमवार को भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा में अंकित दीर्घकालिक इश्यू (प्रतिभूतियों) की रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। ”
बतादें कि ‘बीएए3′ सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है. इसके नीचे रेटिंग कोई मायने नहीं रखती है । एजेंसी ने कहा, ‘‘मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ बिना गारंटी वाली रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है. इसके साथ ही अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी पी-2से घटाकर पी-3 पर ला दिया गया है। ”
बयान में कहा गया है कि नकारात्मक परिदृश्य में अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गहरा दबाव दिखाई देता है जिसके और नीचे जाने का जोखिम है । यह स्थिति मूडीज के मौजूदा अनुमान के मुकाबले वित्तीय मजबूती को अधिक गहरा और लंबा नुकसान पहुंचा सकती है।
गौरतलब है कि मूडीज़ ने ही इससे पहले नवंबर 2017 में 13 साल के अंतराल के बाद भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान चढ़ाकर बीएए2 किया था।
You must be logged in to post a comment.