भीमा-कोरेगांव मामले में 83 साल के फादर स्टैन स्वामी गिरफ्तार, संलिप्तता होने से किया था मना

भीमा-कोरेगांव केस मामले में एनआईए ने गुरूवार को रांची के रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टैन स्वामी को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार 83 साल के स्वामी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले उन्होंने भीमा-कोरेगांव मामले में अपनी किसी भी तरह की संलिप्तता होने से मना किया था।

क्या-क्या दस्तावेज हुए बरामद ?

एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि स्वामी सीपीआई (माओवादी) के सदस्य हैं। स्वामी को सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियों के लिए एक सहयोगी के माध्यम से धन प्राप्त हुआ। उनके पास से भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों और सीपीआई (माओवादी) की प्रचार सामग्री, साहित्य और प्रोपेगैंडा से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

एनआईए के दो अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि स्वामी को भीमा कोरेगांव की जांच के सिलसिले में रांची से हिरासत में लिया था। हालांकि अधिकारियों ने यह जानकारी देने से मना कर दिया कि उनसे दोबारा पूछताछ क्यों की जा रही है। उनका कहना है कि स्वामी को पूछताछ के लिए गुरुवार को रांची स्थित दफ्तर में बुलाया गया था और इस मामले में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की गई।