प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने सभी भक्तों के लिए मां कात्यायनी के आशीर्वाद की कामना की है। प्रधानमंत्री ने सभी के लिए आत्मबल और आत्मविश्वास के आशीर्वाद की भी कामना की है। उन्होंने देवी स्तुति को भी साझा किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी च शुभदा देवी दानवघातिनी॥
मां दुर्गा का कात्यायनी स्वरूप अत्यंत अद्भुत और अलौकिक है। आज उनकी आराधना से हर किसी को नए आत्मबल और आत्मविश्वास का आशीर्वाद मिले, यही कामना है।”
You must be logged in to post a comment.