बिहार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख और उनके दो कर्मियों कोरोना संक्रमित

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (बीमारी नियंत्रण, पब्लिक हेल्थ और पारा मेडिकल) डॉ. नवीनचंद्र प्रसाद और उनके दो कर्मियों कोरोना संक्रमित की सूची में शामिल हो गए। जिसकी रिपोर्ट रविवार की दोपहर तीन बजे रिपोर्ट आई  लेकिन इस खबर ने सचिवालय स्थित कार्यालय परिसर में अफरातफरी मचा दी। प्रसाद के अलावा उनके साथ काम करने वाला लिपिक और ड्राइवर भी संक्रमित पाया गया है।

डॉ.  प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट आने के वे तथा उनके दोनों कर्मी फौरी तौर पर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। बताया जा रहा कि निदेशक प्रमुख इन दिनों लगातार ड्यूटी पर थे और विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विभागीय बैठकों में शामिल होते रहे हैं। खबर है कि निदेशक प्रमुख के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके कार्यालय कक्ष को सेनेटाइज कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। वहीं कर्मियों ने पूरे विभाग को सेनेटाइज कराने की आवश्यकता जताई।