COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों के एक दिन में सर्वाधिक हुए नए मामले 22,771, अब तक 6,48,315 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 6,48,315 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 18,655  लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,35,433 सक्रिय हैं। जबकि 3,94,227 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 428 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 11,111

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 428 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,111 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,816‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 8,211 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 84 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,  राज्य में आज पटना में सर्वाधिक 58, नालंदा में 44, मुज़फ्फरपुर में 34 और सिवान में 24 केस रिपोर्ट हुए। वहीं, शुक्रवार को दरभंगा व सारण में 21-21, मुंगेर में 20 और औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में 19-19 मरीज़ मिले। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,43,167 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

होम क्वारंटीन आइसोलेशन के बदल गये हैं नियम, पढ़िये स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइंस…कोविड महामारी के दौर में संक्रमण पर लगाम लगाने हेतु सरकार ने होम क्वारंटीन आइशोलेशन के नियम बनाये गये है, जिनमें बदलाव किया गया है।
अब लक्षण में शुरुआत के 10 दिन बाद ही मरीजों को डिस्चार्ज माना जाएगा। लेकिन ये देखना जरूरी है कि मरीज को 3 दिन बुखार न हो। पहले ऐसे मरीजों को 17 दिनों के बाद डिस्चार्ज माना जाता था। साथ ही ये भी देखा जाता था कि उन्हें 10 दिनों के बाद बुखार …See more