बिहार में 4 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, NMCH से कर दी गयी छुट्टी

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते चेन के बीच बिहार से एक राहत भरी खबर सामने आयी है। राजधानी पटना के एनएमसीएच में इलाजरत चार कोरोना संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार ने चारों मरीजों को डिस्चार्ज करते हुए कि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है, और ये अब बिल्कुल ठीक हैं।

गया, नालंदा और सिवान के हैं मरीज

कोरोना को हराने वाले ये चारों मरीजों में से एक स्मित कुमारी गया की रहने वाली हैं। वहीं अमित कुमार और सेयाज आलम नालंदा के निवासी हैं। वहीं चौथा मरीज पप्पू बिहार के हॉटस्पॉट सिवान का रहने वाला है। आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन्हें एनएमसीएच के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहां से डिस्चार्ज करते हुए उन्हें 14 दिनों का होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया है। इधर कोरोना को हराने वाले योद्धाओं ने आम लोगों के लिए संदेश दिया है कि इस खतरनाक वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर डॉक्टरों की सलाह माना जाये तो इसे हराया जा सकता है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार