
बिहार के गोपालगंज से एक तिलक समारोह में जमकर बवाल की खबर सामने आई है। घटना गोपालगंज शहर के बंजारी मोहल्ले में बवाल और मारपीट की है। तिलक समारोह के दौरान भोजपुरी गाने को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ जिसमे सात लोग जख्मी हो गए। घटना के दौरान जमकर दो पक्षों में पथराव भी हुआ, जिसमें एक कार सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। तिलक समारोह में जख्मी हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
गाना से बढ़ा विवाद चले लाठी डंडे…..
नगर थाने के बंजारी मोहल्ले में सत्येंद्र सिंह के यहां रविवार की रात में तिलक समारोह था। लोगों के मनोरंजन के लिए तिलक समारोह में बार-बालाओं को बुलाया गया था, जिसमें भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गीत ‘आवअ ठुमका लगावअ चल तबला पर’ बजाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के दौरान तिलक समारोह में अफरातफरी मच गयी।
घायलों की ओर से अभी तक नही दर्ज करवाया गया है कोई एफआईआर……
मारपीट की घटना में प्रदीप कुमार, सीपु कुमार व लड्डू कुमार व उनकी मां कमलावती देवी सहित सात लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट व पथराव की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि भोजपुरी गाना बजाने के विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है। घायलों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.