ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड : अहम जानकारी देने वाले को 10 लाख का ईनाम, अब तक नहीं सुलझ सकी है गुत्थी

रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की आरा में गोली मारकर हुई हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पायी है। इस केस को सोल्व करने में सीबीआई के भी पसीने छूट रहे हैं। इस कड़ी में 8 साल से केस को सोल्व करने में लगी सीबीआई अब क्लू देने वाले को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

पोस्टर जारी कर अपील

हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सीबीआई ने आरा में जगह जगह पोस्टर जारी किया है। जिसमें फोन नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किए गये हैं। साथ हीं कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इस केस को सुलझाने में अहम जानकारी दे सकते हैं। साथ हीं यह भरोसा दिया गया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

1 जून 2012 को हुई थी हत्या

आपको बता दें ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या 8 साल पहले 1 जून 2012 को आरा के कतिरा मुहल्ले में अहले सुबह 4 बजे कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों का अब तक पता नहीं लग पाया है और सीबीआई इन हत्यारों का पता लगाने के पीछे काफी वक्त से लगी है लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं।