पुलवामा में सेना ने मार गिराये 3 आतंकवादी ‘अंसार गजवा उल हिंद’ के बताये जा रहे आतंकी

आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
मारे गए आतंकियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में हुई है। तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन ’अंसार गज़वा उल हिंद’ के बताए जा रहे हैं।

आतंकियों के बारे में ये मिली अहम जानकारी

जहांगीर रफीक वानी पुलवामा जिले के त्राल में हिजबुल मुजाहिद्दीन का दूसरा कमांडर था। सूत्रों के मुताबिक जनवरी 2020 में हम्माद की मौत से कुछ समय पहले ही जहांगीर अंसार गज़वा उल हिंद में शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे, जिसमें नागरिकों की हत्या, नवंबर 2019 में एक ट्रक में आग लगाना, सितंबर 2019 में त्राल में खतरे के पोस्टर चिपकाना शामिल था।