AC कोच में सफर करना है ? अपना कंबल खुद ले जाइये, रेलवे ने हटा दी है सुविधाएं

कारोना वायरस के बढ़ता दायरा को देखते हुए एहतियात के तौर पर मध्य और पश्चिमी रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने शनिवार को एसी डिब्बों से पर्दे और कंबल हटाने के आदेश जारी किया। बताया गया कि पर्दे और कंबल प्रतिदिन नहीं धुलते हैं। ऐसे में इसे हटा देना हीं बेहतर होगा।
हांलाकि चादर, तौलिए और गिलाफ सहित बेड रोल के अन्य सामान प्रतिदिन इस्तेमाल के बाद धोये जाते हैं।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक कंबल और पर्दे तुरंत हटा लिये जाएंगे।

यात्रियों को खुद कंबल लाने के आदेश

पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गजानन महकतपुरकर ने बताया कि यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी जाती है। किसी भी समस्या के लिए कुछ अतिरिक्त चादरें रखी जाएंगी। वहीं मध्य रेलवे ने भी सभी डिब्बों को अच्छी तरह साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया है। क्योंकि ये हर रोज हजारों यात्रियों के संपर्क में आते हैं। और इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।