पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जदयू कार्यालय से बाहर निकल गये हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व डीजीपी ने जदयू में शामिल होने से फिलहाल इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैने चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। वे यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देने आये थे।
आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय का आज जदयू में शामिल होने के पुरजोर कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन पूर्व डीजीपी ने साफ कर दिया है कि न तो वे कोई पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, और न हीं अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा है।
You must be logged in to post a comment.