इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर कांग्रेस और भाजपा में तकरार….

कांग्रेस नेता राहुल ने एक सवाल के जवाब में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया। वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी से केरल में पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया था। कहा, मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, इसके बारे में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा, कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद ही दिखता है, जबकि उन्हें लगता है कि मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष है। कांग्रेस ने यह भी याद दिलाया है कि लालकृष्ण आडवाणी ने मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा की थी और उन्हें सेकुलर बताया था।