पटना सिटी में करोना योद्धाओं का सम्मान ,फेस शील्ड कवर,मास्क और राशन सामग्री का भी वितरण

पटना सिटी के बड़ी पटनदेवी मंदिर के बाहर परिसर में पटना की मेयर सीता साहू एवं डॉ वैभव मुकुंद के द्वारा 100 करोना योद्धाओं (सफाईकर्मियो) के बीच फेस शील्ड कवर,मास्क और राशन सामग्री समान का वितरण किया गया। मौके पर पटना की मेयर सीता साहू भी मौजूद रही मेयर ने सभी सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर डॉ वैभव मुकुन्द ने बताया की निगम सफाई कर्मी भी हमारे समाज के मुख्य अंग में एक हैं और ये अपने कार्यों के लिए गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूमते हैं और हमारे मोहल्ले और हर जगह को साफ रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होता हैं इनकी सुरक्षा की जिम्मदारी हमारी भी होती हैं इसलिए पटना मेयर के द्वारा 100 सफाईकर्मियों के बीच फेस शील्ड कवर,मास्क और राशन सामग्री का वितरण किया गया हैं। वही डॉ. मुकुंद ने सफाईकर्मियों को फेस शील्ड कवर के फायदे के बारे में बताया। उन्होने सभी निगमकर्मियों को इसे पहनने का तरीका बताते हुए कहा की नगर निगम कर्मी सुरक्षित रहेगे तो घर में रहने वाले लोग भी सुरक्षित रहेगें और इस जंग में करोना वायरस को हम लोग सभी मिलकर अपने आसपास के जगहों को साफ और सुरक्षित रखकर के करोना को मुंह तोड़ जवाब देगे ।