सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से किया निवेदन, कहा – हर 4 महीने में एक बार जरूर आइए यहां

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने बिहार के तीन दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंची…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी पटना के बापू सभागार में चौथे कृषि मैप का  शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री समेत कृषि,सहकारिता, उद्योग, वन एवं पर्यावरण समेत कई मंत्री,अफसर मौजूद रहें। इसके अलावे बड़ी संख्या में किसान,कृषि वैज्ञानिक भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। सीएम नीतीश ने महामहिम का स्वागत करते हुए कहा कि – महामहिम जी से निवेदन है कि वो कम से कम 4 महीने में एक बार बिहार जरूर आए। नीतीश कुमार ने कहा कि -बहुत खुशी की बात है की आज चतुर्थ कृषि रोड मैप की शुरुआत हो रही है और मैं सबसे पहले महामहिम राष्ट्रपति को अभिनंदन करता हूं।  उनका स्वागत करता हूं।

अब और कोई रोड मैप की जरूरत नहीं पड़ेगी

चौथे कृषि रोड मैप के बाद किसानों को अब और कोई रोड मैप की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्यपाल महोदय तो इधर-उधर घूमते ही रहते हैं राजपाल महोदय को भी कहेंगे जो कृषि रोड मैप है।आपसे भी आग्रह करेंगे जगह-जगह जाकर के कृषि रोड मैप का काम हो रहा है कि नहीं महामहिम राज्यपाल महोदय आप देखिएगा कोई दिक्कत होगा तो आप विभाग को बता दीजिएगा। केंद्र सरकार आपको बनता है। उसे हमको कोई मतलब नहीं है हम तो सब का इज्जत करते हैं। आपका इज्जत करते हैं पूरा कम कीजिए