मतगणना के बीच मनोज झा का बड़ा आरोप, जान-बूझकर काउंटिंग धीमा करवा रहे नीतीश, अधिकारियों को धमका भी रहे

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब कुछ देर में हीं साफ हो जाएगी। एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन बहुमत के आंकड़ा के पार है, वहीं महागठबंधन भी बहुमत के आसपास हीं है। ऐसे में आरजेडी को अब भी उम्मीद है कि नतीजा पलटेगा। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मतगणना पदाधिकारियों को कॉल कर काउंटिंग को धीमा करवा रहे हैं। आरजेडी के उम्मीदवार कई क्षेत्रों में आगे हैं लेकिन उन्हें पीछे बताया जा रहा है. मनोज झा ने कहा कि उनकी पार्टी आखिरी वक्त तक जीत का इंतजार करेगी।

दरअसल बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के रुझान और कई सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। अब तक एनडीए 122 तो महागठबंधन 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राष्‍ट्रीय जनता दल को अब भी भरोसा है कि बिहार के नतीजे उसके पक्ष में आएंगे. राजद के प्रवक्‍ता मनोज झा ने कहा कि वे पूरे विश्‍वास के साथ कह रहे हैं कि नंबर तेजी से बदल रहे हैं. हम आखिरी वोट की गिनती तक इंतजार करेंगे और नतीजा पलटेगा. सरकार महागठबंधन की ही बनेगा।