
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 33वां जन्मदिन है। पटना में मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाने के बाद अब तेजस्वी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव, पत्नी राजश्री यादव और बहन मीसा भारती दिल्ली में हैं। तेजस्वी चाहते हैं कि वे अपने ख़ास दिन को पूरे परिवार के साथ बिताएं। यही वजह है कि आज शाम में वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और अपने पिता, पत्नी के साथ-साथ अपनी बहन के साथ भी केक काटेंगे।
डिप्टी सीएम आज 33 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद आज बिहार भर में पार्टी के नेता और उनके समर्थक केक काटकर तेजस्वी यादव का जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पटना में ‘हैप्पी बर्थडे तेजस्वी यादव’ के पोस्टर लगाए गए हैं। इस मौके पर तेजस्वी के पूरे परिवार में उत्साह देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें, तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर सबसे पहले 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर ही केक कटा है। आधी रात के वक्त तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव और उनकी मां राबड़ी देवी ने उनका बर्थडे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी। तेज प्रताप यादव ने अपने भाई को बधाई देते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे ब्रदर, आई लव यू।
You must be logged in to post a comment.