सूबे में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हल्की बारिश

बिहार के कई इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इससे जहां मौसम का मिजाज बदल गया है । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा था कि पटना जिले के कुछ भागों सहित कई जिलों में अगले दो से 3 घंटों में हल्की से मध्यम में गर्जन वर्ष बाद एवं बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं हल्की हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 14 मई की सुबह के आसपास दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। बताया गया है कि यह दक्षिण-पूर्व, अरब सागर और आसपास के लक्षद्वीप क्षेत्र में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे तेज होने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि यह 16 मई के आसपास पूर्वी मध्य अरब सागर में एक चक्रवाती तूफान में तेज हो सकता है और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रख सकता है।