जरूरत पड़ी तो विधायक से पुलिस करेगी संपर्क जानें गोपालगंज मामले पर और क्या बोले ADG जितेन्द्र कुमार

गोपालगंज कांड को लेकर एक ओर जहां सियासत तेज हो गई है और विरोधी दल सरकार को घेरने में जुटा हैं वहीं आज गोपालगंज मामला को लेकर ADG जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया |उन्होंने कहा कि पुलिस सबूत के आधार पर ही कार्रवाई करेगी। ADG ने यह भी कहा कि अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से पुलिस विधायक से जरूरत के अनुसार संपर्क कर सकती हैं। 24 मई को घटना हुई। अभी तक 3 की मौत हुई है । 4 लोगो को नामजद किया गया है।पप्पू पांडे पर साजिश करने का आरोप लगाया गया। वे घटना स्थल पर नही थे यह अभी तक की जॉच मे पता चला है.SIT का गठन कर दिया गया है । CID की टीम लगाई गई है |   विधायक पर साजिश का आरोप है सभी बिंदु पर जांच चल रही है। सबूत के आधार पर कार्रवाई होगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। किसी को कोई सबूत होतो पुलिस को दे।पूर्व मंत्री वैजनाथ साहनी के यहां गोलीबारी मामले में एक गिरफ्तार। उन्होंने कहा कि छापेमारी चल रही हैं |गोपालगंज की पहली घटना के प्रतिशोध में ही दूसरी घटना हुई हैं !