देश में पिछले कई महीनों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं. रविवार को भी भूकंप मिजोरम के चंफाई इलाके में सुबह 7:29 बजे आया है. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है. भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि अभी भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
मिजोरम में कई बार आ चुके है भूकंप
गौरतलब है कि इससे पहले भी मिजोरम के चंफाई में 29 अगस्त को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.7 थी. मिजोरम में 18 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 18 जून को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र मिजोरम के चंफई से 98 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में था.
You must be logged in to post a comment.