राजाबाजार की मछली गली होगी सील, गली में आवागमन भी बंद करने का डीएम का निर्देश

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों की टीम के साथ राजाबाजार स्थित मछली गली तथा बेली रोड स्थित बीपीएससी के पीछे वाले भाग की स्थिति का जायजा लेने हेतु निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त संबंधित क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया तथा आवश्यक निर्देश दिया

उन्होंने मछली गली सील करने, गली में आवागमन बंद करने ,वाहनों का प्रवेश वर्जित करने , दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा क्षेत्र में माइकिंग करने का निर्देश दिया।

जल्द पूरा करें हाउस टू हाउस सर्वे

उन्होंने उक्त क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे कार्य पूरा करने तथा सेनीटाइज करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अन्य प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर कंटेनमेंट जोन घोषित करने तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया ,सिविल सर्जन डॉक्टर राजकिशोर चौधरी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।