बिहार में आज खत्म हुआ लॉकडाउन, अनलॉक-3 लागू, कुछ सेवाओं पर अब भी प्रतिबंध

lockdown patna

बिहार में लॉकडाउन की मियाज 17 अगस्त यानि आज खत्म हो रही है। वहीं राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का कोई फैसला नहीं किया है। इसके साथ हीं राज्य में अनलॉक-3 लागू रहेगा। लेकिन इसके बावजूद बिहार में 10 सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

10 सेवाएं अभी भी प्रतिबंधित

  • बसों का परिचालन बंद रहेगा
  • रात 10 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी
  • धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
  • शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे
  • स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
  • सिनेमा हॉल और थियेटर बंद रहेंगे
  • रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी
  • कंटेनमेंट जोन में सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा
  • राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी

रविवार को मिले 2187 मरीज

रविवार को बिहार में 2187 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,093 हो गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है. 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 67,212 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1679462 जा पहुंचा है।