पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना…

बिहार में बुधवार को बादल और धूप की लुकाछिपी जारी रही। वहीं, राजधानी पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार में गुरुवार दोपहर को मौसम का मिजाज बदल गया है। मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में 12 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कटिहार, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, मधेपुरा और खगड़िया में बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है। वहीं एक ट्रफ रेखा उत्तरप्रदेश होते हुए पश्चिम बिहार तक फैली है। इनके प्रभाव से मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी।

अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की वृद्धि हो सकती है। पटना और इसके आसपास क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।