शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये 3 आतंकी, ऐसे मिली सफलता…

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद आतंकी हमले का अंदेशा लगाया जा रहा था। इस कड़ी में दक्षिणी कश्मीर में शोपियां के वाची इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। इस साल की यह तीसरी मुठभेड़ है। आज यानी कि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि वाची इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की भी बात कही लेकिन सुरक्षाबलों की इस अपील को दरकिनार करते हुए आतंकी लगातार फायरिंग करते रहे। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।
मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी संगठन घाटी का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। वहीं सेना की मुस्तैदी आतंकी संगठनों के नापाक इरादों को सफल नहीं होने दे रही है।