कानपुर मुठभेड़ : विकास को आया था फोन, फिर उसने बुलाये 20-25 लोग, गिरफ्तार गुर्गे ने किया खुलासा

कानपुर में हुई मुठभेड़ मामले में विकास दुबे के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुर्गा का नाम दयाशंकर अग्निहोत्री है, जिसने विकास को लेकर कई खुलासे किये हैं।

विकास को आया फोन, तो उसने बुलाये 20-25 लोग

गिरफ्तार दयाशंकर अग्निहोत्री ने पुलिस से शुरुआती पूछताछ में बताया है कि विकास को फोन आने के बाद बाहर से 25-30 लोगों को बुलाया गया था। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में दयाशंकर ने बताया है कि विकास दुबे को किसी का फोन आने के बाद वह सक्रिय हो गया था। उसने फोन कर 25-30 लोगों को अपने घर बुलाया था। इसके अलावा रास्ते पर जेसीबी खड़ी कर पुलिस टीम का रास्ता रोकने का प्लान बनाया गया था।

विकास ने खुद की थी फायरिंग

विकास दुबे और इसके ये सभी साथी घात लगाकर गांव में बैठे थे और पुलिस टीम के यहां पहुंचने के बाद विकास ने खुद भी उनपर फायरिंग की थी। पुलिस टीम दयाशंकर की इस जानकारी के बाद उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्हें कि उस रात विकरू गांव से फोन किया गया था। इसके अलावा तमाम ऐसे अभियुक्तों पर भी नजर रखी जा रही है, जिन्हें विकास दुबे के ठिकानों की जानकारी हो।