पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव जीते, बिहार विधान परिषद की पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 1263 वोट से दर्ज की जीत

बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत  पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य स्वच्छ ,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर संपन्न हुआ। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जहां बीजेपी प्रत्याशी नवल किशोर यादव चुनाव जीत गए हैं। इन्होंने महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार नारायण यादव को शिकस्त दी।

काउंटिंग हॉल के बाहर समर्थकों में खुशी की लहर

बीजेपी प्रत्याशी नवल किशोर यादव के चुनाव जीतने पर काउंटिंग हॉल के बाहर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग जमकर अबीर-गुलाल उड़ाने लगे। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव 1296 वोट से जीते । उन्हाेंने दूसरे स्थान पर रहे नारायण यादव को हराया। नारायण यादव को 1877 वोट मिला है जबकि नवल किशोर यादव 3173 वोट मिला है।

सारण के शिक्षक मतदाताओं पर सबकी नजर

सारण के शिक्षक मतदाताओं पर सबकी नजर है क्योंकि यहां सबसे अधिक 28 सौ सात मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि जिस प्रत्याशी की लीड बरकरार रहेगी उसकी जीत करीब-करीब तय है। सारण के वोटर इस चुनाव में निर्णायक साबित होंगे