बिहार में विधानसभा का चुनाव काफी नजदीक है और चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले नीतीश सरकार ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है. नीतीश कुमार ने बुधवार को भवन निर्माण विभाग के कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। सीएम ने 536.63 करोड़ की लागत से बन रही 23 भवनों का शिलान्यास किया और 6 भवनों का उद्घाटन भी किया।
सीतामढ़ी इस्टीच्यूट आफ टेक्नाॅलाजी का उद्घाटन
सीएम ने पटना में बनने वाले नये समाहरणालय भवन का भी शिलान्यास किया। और सीतामढ़ी इस्टीच्यूट आफ टेक्नाॅलाजी का उद्घाटन किया। इसके साथ हीं एमआईटी मुजफ्फरपुर में 200 क्षमता वाले छात्र एवं 200 क्षमता वाले छात्राओं का छात्रावास भवन, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मनिहारी कटिहार, बिहार राज्य वक्फ विकास योजनांतर्गत अंजुमन इस्लामिया वक्फ स्टेट किशनगंज में जी प्लस-3 वक्फ बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया।
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था पटना समहारणालय
नए भवनों के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब पटना समाहरणालय का काम शुरू होगा। इस काम में हम 2010 से लगे हुए थे। पटना समाहरणालय भवन की स्थिति काफी खराब थी। पटना समहारणालय भवन ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था।
You must be logged in to post a comment.