रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर 258 करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त, कस्टम अधिकारी ने कही यह बात

बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर कस्टम तथा एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी में 86 किलो ब्राउन शुगर किया जब्त किया है. जब्त ब्राउन शुगर का अंतराष्ट्रीय मूल्य लगभग 258 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह जब्ती 11 सितम्बर को प्रेम नगर मुहल्ले से हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में 19 बोरा कपड़ा बरामद दिया गया था जिसमें 3 बोरे में ब्राउन शुगर था.

स्थानीय स्तर पर केमिकल जांच में पुष्टि

भारत और नेपाल बॉडर पर अवैध नशे के कारोबार के सिलसिले में हाल के दिनों में की गई कार्रवाई में ये सबसे बड़ी मानी जा रही है. बहरहाल इस मामले में स्थानीय स्तर पर केमिकल जांच में पुष्टि भी कर ली गई है कि बरामद मैटेरियल ब्राउन शुगर ही है. इस मामले में कस्टम के सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब इसकी एक और पुष्टि के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है.