JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू, चुनावों पर चर्चा की उम्मीद, पार्टी के कई राज्यों के नेता होंगे शामिल

राजधानी पटना में JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. यह बैठक 26-27 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक का नेतृत्व बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे. जेडीयू की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार, झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख नेता बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी तमाम राज्यों से पार्टी के लोग रहेंगे। पश्चिम बंगाल चुनाव पर भी मंथन होगा।

जेडीयू के 6 विधायक के शामिल होने पर राजनीतिक माहौल गर्म

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों को शामिल करने के बाद से राजनीतिक माहौल गर्म है। इसके ठीक एक दिन पहले इस घटना के सामने आने से जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। इस बाबत जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और अरुणाचल प्रदेश के प्रभारी आफाह अहमद ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का संगठन काफी मजबूत है। 22 दिसंबर को हमने वहां निकाय का चुनाव लड़ा है। जिसका आज चुनाव परिणाम आने हैं

समीक्षा के दौरान चौंकाने वाली सच्चाई आई सामने

वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार के कारणों की समीक्षा व्यापक पैमाने पर करने का निर्देश दिया था. इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों को कहा गया था कि वह जमीन पर जाकर हार के कारण को समझें. जेडीयू के विधानसभा प्रभारी लगातार अलग-अलग जगहों पर जाकर हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं लेकिन इस समीक्षा के दौरान चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ रही है