बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी, पिछले 24 घंटे में मिले 1498 नए मरीज, संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 88.67 फीसदी

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी होती जा रही है. लेकिन अब भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 9 सितंबर को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में 1498 में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन सभी लोगों के सैंपल की जांच 8 सितंबर को की गई थी.. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152192 हो गई है. बिहार की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17337 पर पहुंच गई है.

पटना में मिले 203 कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 203 कोरोना के मरीज मिले हैं. अररिया में 58, अरवल में 16, औरंगाबाद में 33, बांका में 18, मधुबनी में 24, पूर्वी चंपारण में 43 मरीज मिले हैं.