ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिल गई है और अन्य लोगों को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वैसे बुधवार का दिन रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है. एनसीबी की रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है, ऐसे में कोर्ट में उनकी पेशी होनी है. अब कोर्ट से शोविक को कोई राहत मिलती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. मालूम हो कि शोविक संग सैमुअल मिरांडा की किस्मत भी आज ही तय होगी. उसकी भी कोर्ट में पेशी होनी है.
ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश
एनसीबी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद बॉलीवुड की भी नींद उड़ गई है. जब से ये खबर सामने आई है कि एनसीबी को 25 सेलेब्स की एक लिस्ट दी गई है जो ड्रग पार्टी में शामिल होते थे, कई कलाकारों की नींद उड़ गई है. एनसीबी ने साफ कर दिया है कि अब सुशांत केस के बहाने ही सही, लेकिन इस ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जाएगा. शोविक और रिया के खिलाफ हुई कार्रवाई को इसी दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.
You must be logged in to post a comment.