WB : राशन की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां तो लोगों ने किया पथराव

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प की खबर सामने आ रही है। इस घटना में 4 पुलिसमर्मी घायल बताये जा रहे हैं। घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना का बताया जा रहा है, जहां स्थानीय लोग राशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया तब स्थानीय लोग पथराव शुरू कर दिये।

राशन न मिलने का विरोध

राशन नहीं मिलने की वजह से स्थानीय लोग नॉर्थ 24 परगना में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे। राहत सामग्री और खाने पीने का सामान नहीं मिलने का विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख बादुरिया पुलिस स्टेशन के जवानों ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया. विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।मौक पर बसिरहत के एसडीपीओ रवाना हो गए हैं. साथ ही अधिक संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाये जाने के बाद हालात को काबू करने की कवायद जारी है।