बिहार में सरकार बदलने के साथ ही ED ki करवाई तेज हो गई है।राजद विधायक किरण देवी और उनके पति सह पूर्व विधायक अरूण यादव के ठिकानों पर ईडी की टीम रेड करने पहुंची है. इस दौरान खबर दानापुर से है जहां पूर्व विधायक अरुण यादव से संबंधित पटना के आवास और दानापुर के मां मरछिया देवी अपार्टमेंट में ईडी की छापेमारी चल रही है. आय से अधिक मामले में मां मरछिया देवी अपार्टमेंट में ईडी की टीम ताला तोड़कर अंदर घुसी है
पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व राजद विधायक अरुण यादव के आवास सहित लगभग तीन स्थानों पर छापेमारी कर रही है। टीम सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है। बता दें कि अरुण यादव की पत्नी किरण देवी अगिआंव विधानसभा से विधायक हैं।
ईडी की टीम मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 403 में छापेमारी कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक इस फ्लैट में ईडी कई बार छापेमारी कर चुकी है और आज फिर ईडी एक बार पहुंची है और छापेमारी कर अंदर जांच कर रही है. हालांकि अंदर क्या मिला है, क्या नहीं मिला है इसको लेकर अभी तक कोई कुछ नहीं बता पा रहा है लेकिन ईडी की पूरी टीम अंदर जांच कर रही है.
दानापुर के रंजन पथ स्थित मां मराछिया देवी कंपलेक्स जो कि लालू प्रसाद यादव की मां के नाम से उनके द्वारा बनाया गया है, इस अपार्टमेंट में 403 और 405 नंबर फ्लैट अरुण यादव और उनकी पत्नी किरण देवी के नाम से है. इन दोनों फ्लैट्स में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक किरण देवी और अरुण यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें अथाह चल और अचल संपत्ति का जिक्र किया गया है और उसी को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. अरूण यादव के खिलाफ अकेले 16 केस अलग-अलग मामलों में दर्ज हैं
ईडी की एक टीम भोजपुर जिला अंतर्गत अगिआंव में जहां अरूण यादव का महलनुमा मकान भी है में रेड के लिए पहुंची है, जहां अरूण यादव के महलनुमा आवास में छापेमारी की जा रही है. भोजपुर जिला के संदेश सीट से किरण देवी राजद की विधायक हैं. संदेश के राजद विधायक किरण देवी के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान विधायक का परिवार आवास में मौजूद नहीं है.
जानकारी के मुताबिक अरूण यादव सपरिवार एक शादी में शामिल होने धनबाद गए हैं. महिला विधायक के पति अरुण यादव भी संदेश सीट से विधायक रह चुके हैं. गड़हनी थाना अंतर्गत अगियांव में हो रही इस छापेमारी की घटना का उनके समर्थक भी विरोध कर रहे हैं
You must be logged in to post a comment.