MSME सेक्टर में बिहार ने मारी बड़ी छलांग,देश में उड़ीसा के बाद दूसरा नम्बर

एमएसएमई सेक्टर (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) के प्रोत्साहन और विकास के लिए पहली बार बिहार को देश में दूसरा स्थान मिला है। 30 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड 2022 से बिहार को सम्मानित करेंगे।

इस संबंध में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में बिहार में लगभग 36 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, इसमें ज्यादा एमएसएमई सेक्टर के हैं।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं में 4 हजार से ज्यादा इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इसमें 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है। पुराने और नए लाभार्थियों द्वारा उद्यम शुरू करने पर एक लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे।

बात दे कि MSME सेक्टर के प्रोत्साहन और विकास के लिए देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए उड़ीसा ने पहला स्थान प्राप्त किया।बिहार पहली बार दूसरे स्थान पर रहा जबकि हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।इन तीनों राज्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवार्ड देकर सम्मनित करेंगे