पटना पुलिस की बड़ी करवाई, गेसिंग सेंटर पर छापेमारी के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार

बिहार में समाज सुधार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही राज्य में गेसिंग के धंधे के साथ शराब के उत्पादन,सेवन और बिक्री पर पूरी तरह रोक है। इस क्रम में पटना पुलिस ने जुआरियो और शराब कारोबारियों की धर पकड़ को तेज कर दिया है। ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना इलाके में चलाये जा रहे गेसिंग सेंटर पर छापेमारी कर 9 लोगो को गिरफ्तार किया है।

वहीँ पुलिस ने 5800 नगद रुपये, मोबाइल, कैलकुलेटर समेत गेसिंग कूपन बरामद किया है। पुलिस की माने तो गेसिंग सेंटर चलाने वाले लोग भोले -भाले लोगो को रूपये दुगना करने का विश्वास दिलाकर गेसिंग सेंटर पर उससे पैसे एठते है। वही गेसिंग सेंटर पर छापेमारी के दौरान कई लोग भाग निकले। गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ कर फरार अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताते चलें की आये दिन पटना में अपराधी हत्या, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। हालाँकि पुलिस का दावा है की वह मुस्तैदी से अपराध को नियंत्रित करने में जुटी है।