भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर लगातार मुखर रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार उन्होंने सरकार से पूछा है कि चीन से आखिर कब सरकार चीन से अपनी जमीन वापस लेने की योजना बना रही है।
चीन का अतिक्रमण क्या एक्ट ऑफ गॉड बनने वाला है ?
राहुल गांधी ने कहा, ’चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। आखिर कब भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना बना रही है? या ये भी एक ’भगवान का अधिनियम’ (एक्ट ऑफ गॉड) बनने वाला है?’
इससे पहले कांग्रेस सांसद ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर, देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ’हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’
You must be logged in to post a comment.