राज्यसभा के कितने सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना हुआ जारी ? होली बाद कब होंगे चुनाव ?

 

राज्यसभा के 55 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग ने 17 राज्यों के 55 सदस्यों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. इन चुनावों के लिए नामांकन 13 मार्च तक और ज़रूरी होने पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. राज्यसभा के 55 सीटों पर मतपत्र के ज़रिए मतदान होगा और उसी दिन शाम 4 बजे मतगणना होगी.

किस राज्य में कितने सीटों पर होगा चुनाव ?

महाराष्ट्र-7
तमिलनाडु-6
बिहार-6
पश्चिम बंगाल-6
ओडिशा-4
गुजरात-4
असम-3
मध्यप्रदेश-3
राजस्थान-3
छतीसगढ-2
हरियाणा-2
झारखंड-2
मेघालय-1
मणिपुर-1
हिमाचल प्रदेश-1

इस साल तक 73 सीटों पर होगा चुनाव

इस साल अप्रैल में राज्यसभा की 51 सीटें खाली हो रही हैं. इसके अलावा जून में 5, जुलाई में एक और नवंबर में 11 सीटें खाली होंगी. इस हिसाब से इस साल राज्यसभा की 73 सीटों के लिए चुनाव कराने होंगे, राज्यसभा के रिक्त सीटों में 18 बीजेपी के और 17 कांग्रेस के सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा चार सीटें पहले से ही रिक्त पड़ी हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, रामदास आठवले, दिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का भी कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा है.