PM मोदी के जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर एक ओर जहां देश-विदेश से मोदी को बधाईयां आ रही है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है।#राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस  और #NationalUnemploymentDay टॉप ट्रेंड बने हुए हैं.

अंग्रेज़ी वाले ट्रेंड पर 2 मिलियन से अधिक और हिंदी वाले ट्रेंड पर एक मिलियन से अधिक ट्वीट्स हुए हैं। ट्वीट्स देखने पर ऐसा लगता है कि इसे ट्रेंड करवाने में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के आईटी सेल भी शामिल हैं।

कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने एक पोर्टल को कहा, ‘ज़ाहिर सी बात है कि युवाओं पर बेरोज़गरी की भारी मार पड़ी है. हाल ही में एसएससी और रेलवे की बहाली को लेकर हुए विरोध इसका सबूत हैं. आम युवा काफी परेशान हैं और वही इस ट्रेंड के पीछे हैं, विपक्षी पार्टियों का आईटी सेल बस बेरोज़ागर युवाओं के साथ है.’

सरल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है. और निराश बेरोजगारों की आत्महत्या की दर 25 वर्षों में सबसे अधिक. राजनीति की बिसात पर युवा मारा जा रहा है. जुमलों की राजनीति में ‘न्यू इंडिया’ गढ़ा जा रहा है. #राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस.’