बीजेपी के हुए ज्योतिरादित्य’ कहा पहले वाली कांग्रेस अब नहीं रही

‘बीजेपी के हुए ज्योतिरादित्य’ कहा पहले वाली कांग्रेस अब नहीं रही

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बीजेपी में जाने की अटकलों को सही ठहराते हुए बुधवार दोपहर बीजेपी में शामिल हो गए.

उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

सिंधिया ने इसके बाद कहा,कि

मेरे जीवन में दो तारीख़ें बहुत महत्वपूर्ण रही हैं. जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जो व्यक्ति के जीवन को बदलकर रख देते हैं. पहला दिवस 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया, एक जीवन बदलने का दिन था वो. और 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी, जहाँ जीवन में एक नए मोड़ का सामना कर एक निर्णय मैंने लिया है.

उन्होंने कहा,

मेरे पूज्य पिताजी ने और पिछले 18-19 सालों में मैंने जितनी श्रद्धा के साथ प्रदेश और देश की सेवा करने की कोशिश की है, भारतीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा. मगर आज मन व्यथित और दुःखी है क्योंकि आज जो स्थिति उत्पन्न हुई है, मैं ये कह सकता हूँ कि जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज उस संगठन के माध्यम से नहीं हो पा रही.

वो कांग्रेस पार्टी नहीं रही जो पहले थी

“वर्तमान में जो स्थिति कांग्रेस में है, वो कांग्रेस पार्टी आज नहीं रही जो पहले थी.”

उन्होंने कहा कि 2018 में मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस सत्ता में लौटी तो उनके मन में नई उम्मीदें जगी थीं, मगर पिछले 18 महीने में वो सारे सपने ध्वस्त हो गए.