मौसम का मिजाज़: बिहार के 17 जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बिहार के 17 जिलों में रविवार को कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 31 मई तक केरल में पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा। यह जानकारी शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम ने कहा, ”केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं। इसके पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है, जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है. उन्होंने कहा कि केरल से गोवा पहुंचने का इसका समय स्थितियों पर निर्भर करता है। ग़ौरतलब है कि आईएमडी ने घोषणा की थी कि मॉनसून 21 मई को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह पहुंचेगा।